खुशखबर, अब पीएफ गिरवी रखकर खरीद सकेंगे मकान | Pledge Your Provident Fund to Buy Home

2019-09-20 12

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के चार करोड़ से अधिक अंशधारक अपनी भविष्य निधि को गिरवी रखकर सस्ते मकानों की योजनाओं में घर खरीद सकेंगे और अपने खातों से इसकी मासिक किस्त का भुगतान कर सकेंगे। अगले वित्त वर्ष से यह संभव
हो सकेगा। ईपीएफओ केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वीपी जॉय ने कहा, 'हम ईपीएफओ के अंशधारकों के लिए आवासीय योजना पर काम कर रहे हैं। हम मार्च के अंत तक पीएफ निकासी की ऑनलाइन सेवा शुरू होने के बाद 2017-18 में इस योजना को पेश कर सकते हैं।' जॉय ने कहा कि इस योजना के तहत अंशधारक अपने पीएफ को गिरवी रखकर मकान खरीद सकेंगे और अपने ईपीएफ खाते से आवास ऋण की ईएमआई का भुगतान कर सकेंगे।